
नेपालगन्ज, १६ पुस – विश्वविद्यालय अनुदान आयोगका UGC–NET परीक्षा और डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय का परीक्षा एक तिथि में पडजाने के कारण छात्र परेशान है ।
अवध विश्वविद्यालयद्वारा संचालित पी.जी. डिप्लोमा इन अवधी विषयका परीक्षा आगामी ८ से १५ जनवरी तक निश्चित किया गया है। इसी दिनांक में UGC–NET परीक्षा भी सुनिश्चित है अतः छात्र दोनो में से एक ही परीक्षा दे पाएगें ।
पीजी डिप्लोमा अवधी छात्रोका एक प्रतिनिधि मंडल अवध विश्व विद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक उमानाथ जी से मिलकर अपनी समस्या रखी और परीक्षा के तिथियो पर पुर्बिचार करने के लिए आग्रह किया किन्तु उन्होने पुनर्बिचार करने से इन्कार किया और कहाँ विश्वविद्यालय एक अटोनोमस बाडी है और परीक्षा तिथि परिवर्तन करने से इन्कार कर दिया है ।
इसमे छात्रो में आक्रोश ब्याप्त है । जानकारी के लिए बता दे कि अवध विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय भाषा केन्द्र द्वारा सत्र २०२१–०२२ मे अवधी भाषा एवं साहित्य विषय मे पीजी डिप्लोमाका शुरूवात किया था ।